Charitable Foundation

★आजवा ब्रिज वडोदरा★

★आजवा ब्रिज वडोदरा★
December -27-2022

तो चलिए दोस्तों आज हम एक और प्रभु जी के बारे में बात करने जा रहे हैं कि जो अपनी मुश्किल भरा जीवन रोड पर हि पसार कर रहे थे तो उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते है आज सब लोग हमारे साथ बने रहिए।

पिछले कई दिनों से वडोदरा में से पोपट भाई चेरिटेबल फाउण्डेशन में इस प्रभु जी के लिए फोन और वीडियो आ रहे थे तो योग्य समय पर पोपट भाई चेरिटेबल फाउंडेशन की टीम की ओर इस प्रभुजी की मुलाकात ली गई है।

जब आजवा चौकड़ी के आज बाजू के लोगों को इस प्रभुजी के बारे में पूछा गया तो वह लोगों ने बताया कि प्रभुजी वहां पर पिछले तीन चार महीनों से रह रहे थे।

पोपटभाई की टीम की ओर से इस प्रभुजी का नाम पूछा गया तो उसने उसका नाम बताया है संजय भाई।

संजय भाई को हाल में रहने और खाने पीने की मदद नहीं मिल रही है तो पोपट भाई चेरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से उसको आनंद शेल्टर होम पर रहने और खाने पीने की मदद की गई है।

संजय भाई पिछले कई दिनों से नहाऐ नहीं हुए थे तो उसको स्वच्छ पानी से नहला या गया फिर उसको स्वच्छ कपड़े पहने गए और फिर उसके हाथ की नाखून वहुत बड़े थे तो नाखून भी काटे गए थे।

मानवता के धर्म के हिसाब से पहली सेवा अपने आप की और दूसरी सेवा अपने आजू-बाजू की कीजिए।

आप भी अपने आसपास ऐसे लोगों की मदद करना चाहते हो तो आप आगे आ सकते हो। और आप ऐसे लोगों की मदद के लिए पोपट भाई चेरिटेबल फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हो
(७६९००११९००)
(7690011900)
(૭૬૯૦૦૧૧૯૦૦)

Leave a Reply

Your email address will not be published.