तो चलिए दोस्तो और मित्रो हम कुछ नऐ मुद्दे के साथ चर्चा करने जा रहे हैं आप लोग हमारे साथ बनी रहे।
पिछले कई दिनों से पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर पर इस भैया के व्हाट्सएप वीडियो आ रहे थे तो योग्य समय पर पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन की टीम की ओर से उसकी मुलाकात ली गई थी।
इस भैया की उम्र अभी सिर्फ 16 साल है वह डाकोर के हाईवे रोड पर कचरे के डिब्बे में सो रहे हैं खा रहे हैं और अपना मुश्किल भरा जीवन कचरे के डिब्बे में ही पसार कर रहे हैं।
जब आसपास के लोगों से पूछा गया कि यह भाई कितने दिनों से यहां पर रह रहे हैं तो सब लोगों ने बोला की पिछले 2 महीनों से कचरे के डिब्बे में ही रहता है।
जब पोपट भाई की टीम की ओर से इस भैया से उसका नाम पूछा गया तो भैया ने उसका नाम नहीं बताया वह डरे हुए थे।
फिर उसके बाद पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से इस भैया को आनंद शेल्टर होम में ले जाया गया फिर उसके बाद वह कई दिनों से कचरा पेटी में रह रहे थे तो उसके शरीर से बहुत ही दुर्गंध आ रही थी तो उसे स्वच्छ पानी से नहलाया गया और फिर उसके सर के बाल बहुत ही गंदे होने के कारण उसे काटना पड़ा और उसके हाथों के नाखून बहुत ही बड़े थे तो वह भी काट दिए गए और फिर उसको स्वच्छ कपड़े दिए गए ताकि वह स्वच्छ महसूस कर सकें।
लोग बदलना तो चाहते हैं परंतु उसके पास कोई सुविधा नहीं होती है तो वह अपना जीवन नहीं बदल सकते हैं हम व्यक्ति को बस एक अच्छी दीक्षा दिखा सकते हैं ताकि वह आगे अपना जीवन स्वच्छ तरीके से जी सकें।
हम लोग शायद अपने आसपास के लोगों की वेदना कभी भी समझते हैं नहीं है हम अपनी जिंदगी में इतने मस्त हो गए कि खुद के बारे अलावा दूसरे के बारे में सोचते ही नहीं है। हमारे आसपास भी ऐसे लोग रह रहे जिसे हमारी मदद की जरूरत है।
लास्ट में पोपट भाई की टीम की ओर से भैया को पूछा गया कि तुम्हारा नाम क्या है तो उस भैया ने अपना नाम शिवम बताया है।
आपने आसपास के लोगों को और आपको भी इस शिवम भाई के घर का पता हो तो आप लोग जानकारी हो तो आप पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन की हेल्पलाइन पर संपर्क करके इस भैया को अपने घर तक पहुंचा सकते हो।
(७६९००११९००)
(7690011900)
(૭૬૯૦૦૧૧૯૦૦)