★तलाटी मंत्री की हालत★
December -28-2022
तो चलिए दोस्तों और मित्रों आज हम एक और प्रभु जी की बात करने जा रहे हैं तो आप हमारे साथ बने रहे।
तो आज हम जिस प्रभु जी की बात करने जा रहे हैं उस प्रभु जी का वीडियो और फोन कई दिनों से पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन की हेल्पलाइन पर मदद के लिए आ रहे थे तो योग्य समय पर पोपट भाई और पोपट भाई की टीम ने इस प्रभु जी की मुलाकात ली और उसके मुश्किल भरे जीवन की चर्चा की गई थी।
तो आज हम जिस प्रभु जी की बात करने जा रहे हैं वह सूरत शहेर राणीप ऐरिया में रोड पर ही रहते थे और उसका नाम नरेंद्र भाई है।
और नरेंद्र भाई जहां पर भी रहते थे वहां के आजू-बाजू के लोगों का कहना था कि नरेंद्र भाई पहले तलाठी मंत्री की नौकरी कर रहे थे परंतु कुछ दिमाग की खराब हालत की वजह से उसने वह जॉब छोड़ दी और रोड पर ही रहते हैं।
पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से नरेंद्र भाई को अमदाबाद शेल्टर होम पर रहने और खाने-पीने की सुविधा दी है। और पिछले कई दिनों से नरेंद्र भाई नहाए नहीं थे तो उसको शेल्टर होम पर स्वच्छ पानी से साफ किया गया और कई दिनों से उसके सर के बाल बहुत सारे खराब हो चुके थे तो वह भी काटने पड़े और उसे स्वच्छ कपड़ा पहना है। और एक इंसान के रूप में उसे इंसान बनाया गया है।
आप भी ऐसे प्रभु जी की मदद करना चाहते हो तो आगे आइए और सब लोगों की मदद कीजिए और अपने आसपास ऐसे लोगों की आप मदद करना चाहते हो तो पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन हेल्पलाइन में संपर्क कर सकते हो
(७६९००११९००)
(7690011900)
(૭૬૯૦૦૧૧૯૦૦)