Charitable Foundation

★श्री राम मिले हमें आज★

चलिए दोस्तों और मित्रों आज हमे एक और जरूरतमंद प्रभु जी की सेवा करने का फिर से एक मौका मिला है।

तो चलिए आगे इसकी चर्चा करते हैं कि प्रभु जी किस हालत में अपना जीवन प्रसार कर रहे थे।

पिछले कई दिनों से पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन की हेल्पलाइन के माध्यम से और व्हाट्सएप के माध्यम से नवसारी विस्तार में से इस प्रभु जी के हालात के बारे में हमें इंफॉर्मेशन दी गई थी तो योग्य समय पर पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन की टीम से प्रभु जी की मुलाकात ली गई है।

जब प्रभु जी की मुलाकात ली गई थी तब प्रभु जी की हालत बहुत ही खराब थी पोपट भाई की टीम को प्रभु जी रोड पर नीचे सोए हुए मिले थे।

जब प्रभु जी को उठाया और उसको पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है तो प्रभु जी ने उसका नाम श्रीराम बताया है और वह यूपी के बरोड़ा गांव के रहने वाले हैं
श्री राम जी के साब परिवार उसके गांव में ही रहते हैं।

राम जी को जब पूछा गया कि आप कहां तक पढ़े हो तो उसने बताया कि वह 12वी कक्षा तक पढ़े हैं और श्री राम जी ने अपने स्कूल का नाम बताया रामदुलारी बताया है।

श्री राम जी २००२ साल से नवसारी के रोड पर ही रह रहे हैं फिर इसके बाद श्री राम जी को जीवन ज्योत मानव मंदिर आश्रम लाया गया और कई दिनों से श्री राम जी नहाए नहीं थे फिर उसके बाद उसके सर के बाल बहुत ही खराब हालात में थे तो फॉरवर्ड भाई की टीम की ओर से श्री राम जी के सर के बाल काट दिए गए फिर उसके बाद उसको स्वच्छ पानी से नहलाया गया और स्वच्छ कपड़े भी पहनाए गए।

उसके बाद प्रभु जी एक स्वस्थ व्यक्ति के रूप में लग रहे हैं।

अगर आप भी अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते हो तो एक मानवता के नाते आप भी आगे आ सकते हैं और सब लोगों की मदद कर सकते हो।

आप सब लोगों को हमारा काम पसंद आया हो तो आप अपने ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि इस प्रभु जी को अपना परिवार मिल सके।

और आप सब लोग ऐसे लोगों की मदद करना चाहते हो तो पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी दें सकते हो।
(७६९०० ११९००)
(76900 11900)
(7600900300}

Leave a Reply

Your email address will not be published.