Charitable Foundation

★हज़ार रुपिये मिलें★

★हज़ार रुपिये मिलें★
December -29-2022

तो आज हम एक और प्रभु जी की जीवन की बात करने जा रहे हैं तो दोस्तों और मित्रों आप हमारे साथ बने रहिए।

हम जिस प्रभु जी की बात करने जा रहे हैं वह हाल में अहमदाबाद शहर में रहते हैं तो वहां के रहने वाले लोगों ने पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन हेल्पलाइन पर मदद के लिए कई दिनों से फोन आ रहे थे तो योग्य समय पर पोपट भाई और उसकी की टीम ने इस प्रभु जी की मुलाकात हुई थी।

तो पोपट भाई ने इस प्रभु जी से उसके नाम के बारे में पूछा तो प्रभु जी ने उसका नाम मथुर भाई बिदा राम बताया है। और वो एमपी के रतलाम गांव के रहने वाले हैं।

जब पोपट भाई की टीम ने मथुर भाई से पूछा कि आप कहां पर रहते हो तो मथुर भाई ने बताया कि वह अपना जीवन रोड पर ही प्रसार कर रहे हैं।

हाल में मथुर भाई का परिवार भी है और एमपी में उसके पांच से छे मकान भाड़े पर दिए हुए हैं। पोपट भाई ने मथुर भाई से पूछा कि आपके इतने सारे मकान होने के बावजूद आप क्यों रोड पर रहते हो तो मथुर भाई ने बताया कि वहां पर लोग शराब बहुत पीते हैं और मथुर भाई को वह पसंद नहीं है।
मथुर भाई के एक मकान का भाड़ा डेढ़ सौ से ₹200 तक का भाड़ा आता है ऐसे उसके पांच से छह मकान है।

जब थक्करनगर अहमदाबाद एरिया के लोगों को पूछा कि मथुर भाई कितने सालों से यहां पर रहते हैं तो वहां के लोगों ने बताया कि पिछले 4 सालों से मथुर भाई यहां पर ही रह रहे हैं।

तो पोपट भाई और पोपट भाई की टीम ने मथुर भाई को आनंद शेल्टर होम में रहने खाने-पीने की मदद की है।

पिछले कई दिनों से मथुर भाई ने टाइम सर खाना नहीं मिलने के कारण वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे क्योंकि उसके शरीर में बहुत कमजोरी आ गई थी। पिछले कई दिनों से नहाई भी नहीं थे तो उसको शेल्टर होम पर स्वच्छ पानी से साफ किए गए और उसके पैर के नाखून भी बहुत बड़े हुए थे तो वह भी काटने पड़े और उसके सर के बाल बहुत ही खराब हालत में थे तो वह भी काटने पड़े और फिर उसको स्वच्छ कपड़े पहना कर एक मनुष्य बनाया गया।

आप भी ऐसे प्रभु जी की सेवा करना चाहते हो तो आप भी आगे आइए और मदद कीजिए। अपने आसपास के ऐसे लोगों की आप मदद करना चाहते हो तो पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन हेल्पलाइन में आप संपर्क कर सकते हो
(७६९००११९००)
(7690011900)(૭૬૯૦૦૧૧૯૦૦)

Leave a Reply

Your email address will not be published.