तो चलिए दोस्तों और मित्रों आज हम और एक ऐसे नए मुद्दे पर बात करने जा रहे हैं। और उस व्यक्ति का नाम है कालु भाई है और आगे विस्तार से इसके जीवन की बातचीत करते हैं!
पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन में बहुत समय से कालु भाई के मदद के लिए फोन आ रहे थे तो समय की योग्यता मुझब कालुभाई की मुलाकात ली गई और उसके हाल के जीवन कैसे चल रहा है उससे थोड़ी बातचीत कर रहे हैं।
जब पोपट भाई ने कालु भाई से पूछा कि आप कौन से गांव के रहने वाले हो तो कालु भाई ने कहा कि वह बनारस के रहने वाले हैं और वह सूरत शहर में रोड पर ही रह रहे हैं और अपना मुश्किल भरा जीवन पसार कर रहे हैं।
और कालु भाई को एक लड़का भी है जो अभी सूरत शहर के किसी आवास के मकान में रहता है। और कलुभाई के आजू-बाजू में बहुत सारा कचरा पड़ा हुआ था तो पोपट भाई ने पूछा कि इस कचरे का क्या करते हो आप तो कालु भाई कहते हैं कि वह उस कचरे से उसे दो टाइम की रोटी मिल जाती हैं।
और कटोदरा विस्तार के रहने वाले लोगो का कहना है ऐसा कि वह कभी-कभी कडोदरा हाईवे रोड पर ही सो जाते हैं जब कलुभाई के उसके पहले के जीवन में बारे में पूछा गया तो वह बनारस में खेती बाड़ी का काम करते थे।
हाल में कालुभाई की तबीयत बिल्कुल स्वस्थ है और वह अपना काम खुद कर रहे हैं बस उसे सिर्फ रहने की और खाने की दिक्कत थी खुद को बदलाव लाने के लिए समय की जरूरत होती है समय निकालिए और अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद करो।
कालुभाई पहले कपड़ा का खाता भी चलाते थे और वह सिलाई मशीन 20 से 25 साल तक चला कर काम करते थे बाद में वह काम उसने छोड़ दिया और उसके बाद वह लारी में कुछ सामान बेचने का भी काम करते थे परंतु उसके भाई ने उसकी लारी बेच दी तब से वह रोड पर रहकर उसका जीवन प्रसार कर रहे हैं।
पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से कालुभाई को जीवन ज्योत सामाजिक शेल्टर होम पर रहने की और खाने-पीने की मदद की है। और उसको कुछ काम भी करना है तो उसे काम भी दिया जाएगा।
आप भी अपने आसपास के ऐसे लोगों की मदद करना चाहते हो तो पोपट भाई चैरिटेबल फाउंडेशन हेल्पलाइन में फोन करके संपर्क कर सकते हो
(७६९०० ११९००)
(76900 11900)